Views: 0
दिल्ली के रंजीत नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को यू.पी.एस.सी. की तैयारी कर रहे छात्र निलेश राय की करंट लगने से मौत हो गई। निलेश यूपी के गाजीपुर जिले का निवासी था और यू.पी.एस.सी. प्रीलिम्स पास कर मेन्स की तैयारी कर रहा था। वह राजेंद्र नगर में एक लाइब्रेरी से लौट रहा था जब पीजी के पास की गली में जलभराव के कारण लोहे के गेट को पकड़ने पर उसे करंट लग गया। करंट लगने के डर से कोई भी उसे बचाने नहीं आया। पुलिस को दोपहर 2.43 बजे सूचना मिली और मौके पर पहुंचने तक बहुत देर हो चुकी थी। निलेश का शरीर पूरी तरह नीला हो गया था और उसकी मौत हो गई। यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में करंट लगने से मौत हुई है। निलेश के परिवार ने उसकी मौत को लापरवाही का परिणाम बताया और जांच की मांग की है।